सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, ऑफिशियिल ने दी है अर्जी

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 08:40 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी इस वक्त इंगलैंड में है जहां टीम इंडिया टी-20 के बाद वनडे सीरीज में इंगलैंड के आमने सामने हैं। इसी बीच बीसीसीआई से जुड़े बड़े अधिकारी एक अहम मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को बोर्ड में कार्यकाल पूरा होने को है, लेकिन बीसीसीआई की ओर से अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया गया है। बोर्ड का कहना है कि दोनों के कार्यकाल को बढ़ाया जाना चाहिए।

BCCI President Sourav Ganguly, Sourav Ganguly, Supreme Court, cricket news in hindi, sports news,  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सौरव गांगुली, सुप्रीम कोर्ट, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

बीसीसीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है कि नियमों में संशोधन को लेकर जो बोर्ड ने याचिका दायर की है, उसकी सुनवाई जल्द होनी चाहिए। इस इस अपील पर चीफ जस्टिस एनवी. रमणा द्वारा कहा गया है कि वह देखते हैं कि क्या इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते हो सकती है।

BCCI President Sourav Ganguly, Sourav Ganguly, Supreme Court, cricket news in hindi, sports news,  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सौरव गांगुली, सुप्रीम कोर्ट, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

उल्लेखनीय है कि बोर्ड की ओर से 2019 में ही एक याचिका सर्वोच्च अदालत में डाली गई थी, जिसमें बीसीसीआई के संविधान में संशोधन की अपील की गई थी। इस याचिका में बोर्ड की ओर से अध्यक्ष, सचिव और अन्य अधिकारियों के कूलिंग ऑफ पीरियड को बढ़ाने की मांग की गई थी, साथ ही संविधान से जुड़े कुछ अन्य नियमों में बदलाव करने की इजाजत मांगी गई थी।

BCCI President Sourav Ganguly, Sourav Ganguly, Supreme Court, cricket news in hindi, sports news,  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सौरव गांगुली, सुप्रीम कोर्ट, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

गौरतलब है कि सौरव गांगुली और जय शाह ने अक्टूबर 2019 में अध्यक्ष और सचिव पद का कार्यभार संभाला था। दोनों का कार्यकाल वैसे तो तीन साल का होता है, जो सितम्बर 2022 में जाकर खत्म होगा। समय नज़दीक है लेकिन बीसीसीआई की ओर से अभी आगे की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, इसी वजह से बोर्ड कूलिंग ऑफ पीरियड (कार्यकाल खत्म होने से नई प्रक्रिया पूरी होने तक) को बढ़ाने की मांग कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News