बीजिंग लेडीज क्लासिक : शर्मिला निकोलट रहीं 14वें स्थान पर

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 06:38 PM (IST)

बीजिंग : ली कोक स्पोर्टिफ बीजिंग लेडीज क्लासिक टूर्नामेंट में भारतीय महिला गोल्फर शर्मिला निकोलट खराब प्रदर्शन के कारण दूसरे से 14वें स्थान पर फिसल गई हैं। दरअसल निकोलट ने अंतिम दौर में चार ओवर 76 का खराब कार्ड खेला था जिसका खामियाजा उन्हें अंक तालिका में नीचे खिसककर चुकाना पड़ा। चीन एलपीजीए में खेलने वाली पहली और एकमात्र भारतीय गोल्फर शर्मिला ने पहले दिन संयुक्त रूप से बढ़त बनाई हुई थी और दूसरे दौर में वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थी। लेकिन बाद में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें अब भी बुखार है।
तीसरे और अंतिम दिन उन्होंने फ्रंट नाइन पर चार बोगी की जिससे वह पांच होल के अंदर चार शाट खिसक गईं। उन्होंने दो बर्डी 10वें और 13वें होल में लगाई लेकिन वह 76 का कार्ड ही खेल सकीं, जिससे इस भारतीय का कुल स्कोर दो अंडर-214 रहा। शि युटिंग ने प्ले आफ के बाद खिताब अपने नाम किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News