NZ vs BAN : प्लेयर ऑफ द मैच बने ट्रेंट बोल्ट, होम क्लब को डोनेट किए 500 डाॅलर
punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 02:17 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में 8 विकेट्स से जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने होम टाउन क्लब ओटोमेटाई कैडेट्स को 500 डाॅलर डोनेट किए। इस मैच में बोल्ट ने 27 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए और उनके इस प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ट्रेंट बोल्ट को 27 गेंदों पर 4 विकेट लेने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। बोल्ट ने 500 डाॅलर की राशि अपने होम क्लब ओटोमेटाई कैडेट्स को दी है।
What does club cricket mean to Trent Boult? The @ANZ_NZ Player of the Match gave his $500 club donation from ANZ to his hometown club Otumoetai Cadets #NZvBAN pic.twitter.com/grvPWe6UVs
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 20, 2021
मैच की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाड़ी बल्लेबाजी में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए और महमूदुल्लाह ने 27 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोल्स ने पहली विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। छठे ओवर में तस्कीन अहमद ने गुप्टिल (38) को आउट किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे डेवोन कोनवे और निकोल्स के बीच 65 रन की पार्टनशिप हुई। टीम का स्कोर 20वें ओवर में 119 था जब कोनवे (27) हो गए। टीम के पास 30 ओवर और 8 विकेट बचे थे ऐसे में 21.1 ओवर में टीम ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। निकोल्स (49) और विल यंग (11) नाबाद वापस लौटे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

गृह मंत्री अनिल विज ने भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब का अपने आवास पर गर्मजोशी से किया स्वागत