Aus vs Ind : बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन डीन जोंस के नाम, ऐसे दी गई श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्टे्रलिया के हॉल ऑफ फेम क्रिकेटर डीन जोंस को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान श्रद्धांजलि दी गई। जोंस को बीते महीने निधन हो गया था। उनकी याद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल यानी आईसीसी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने टेस्ट का पहला दिन उन्हें समर्पित किया। इसी क्रम में जोंस की पत्नी और बेटियों ने स्टंप पर जोंस का बैट और कैप रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
देखें ट्विट-

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस ने 52 टेस्ट मैचों में 3631 रन बनाए हैं। उन्होंने 11 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए उनका सर्वोच्च स्कोर 216 रहा। जबकि वनडे के 164 मुकाबलों में उन्होंने 44 की अच्छी औसत के साथ 6068 रन बनाए। उनके नाम 7 शतक और 46 अर्धशतक भी दर्ज थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News