चेतन शर्मा बने भारतीय टीम के नए मुख्य चयनकर्ता, कुरूविला और मोहंती भी पैनल में

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 09:53 PM (IST)

नई दिल्ली : बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने गुरूवार को पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को सीनियर राष्ट्रीय चयन पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया। सीएसी ने पांच सदस्यीय टीम में अबे कुरूविला और देबाशीष मोंहती का भी चयन किया। बीसीसीआई की 89वीं सालाना आम बैठक के मौके पर ही नये पैनल का गठन किया गया। चयन पैनल में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील जोशी और हरविंदर सिंह भी शामिल हैं।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी शर्मा 11 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 23 टेस्ट और 65 वनडे में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जिसमें 1987 विश्व कप में हैट्रिक लेना चर्चित उपलब्धि है। शर्मा ने 16 साल की उम्र में हरियाणा के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया। उन्होंने 18 वर्ष की उम्र में टेस्ट पदार्पण किया जिससे एक साल पहले उन्होंने दिसंबर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे आगाज किया था। बीसीसीआई के संविधान के अनुसार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला उम्मीदवार मुख्य चयनकर्ता बनता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News