बेल क्लासिक शतरंज – पोलैंड के राड़ास्लाव को हराकर हरिकृष्णा एकल बढ़त पर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 05:18 PM (IST)

बेल ,स्विट्जरलैंड ( निकलेश जैन ) कोविड के आने के बाद पहली ऑन द बोर्ड सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता  बेल इंटरनेशनल चैम्पियनशिप के क्लासिकल टूर्नामेंट मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें सबसे आगे चल रहे पोलैंड के ग्रांडमास्टर वोज़्टस्जेक राडोस्लाव को पराजित करते हुए प्रतियोगिता मे एकल बढ़त हासिल कर ली है । स्लाव ओपेनिंग मे काले मोहरो से खेलते हुए हरिकृष्णा नें शुरुआत से ही बोर्ड के दोनों ओर दबाव बनाया और एंडगेम मे ऊंट के खिलाफ अपने घोड़े के शानदार इस्तेमाल से मैच अपने नाम कर लिया । प्रतियोगिता मे  जीतने पर 4 अंक तो ड्रॉ पर 1.5 अंक दिये जा रहे है  और अब जबकि दो राउंड बाकी है 5 राउंड के बाद हरिकृष्णा 2 जीत और 3 ड्रॉ से 12.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर चल रहे है ,जर्मनी के विन्सेंट केमर 12 अंक बनाकर दूसरे तो स्पेन के डेविड अंटोन 9.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर है ।  अगले दो राउंड मे हरिकृष्णा को  फ्रांस के एडौयार्ड रोमाइन से और स्पेन के अंटोन डेविड से मुक़ाबला खेलना है ।

राउंड 5 के बाद की स्थिति 

Rg. Snr   Name Land Elo Pkt.  Wtg1   Wtg2   Wtg3 
1 2 GM Harikrishna Pentala IND 2719 3,5 0,0 8,75 2
2 3 GM Keymer Vincent GER 2558 3,0 0,0 6,50 3
3 6 GM Anton Guijarro David ESP 2703 2,5 1,5 5,75 2
4 4 GM Wojtaszek Radoslaw POL 2719 2,5 1,0 5,50 1
5 7 GM Adams Michael ENG 2701 2,5 0,5 7,00 1
6 1 GM Naiditsch Arkadij AZE 2626 2,0 1,5 4,75 1
7 5 GM Edouard Romain FRA 2649 2,0 1,0 4,50 0
8 8 GM Studer Noel SUI 2580 2,0 0,5 5,25 1

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News