कोरोना से जंग: इस पाकिस्तानी अंपायर का बड़ा ऐलान, बेरोजगारों को खिलाएंगे मुफ्त खाना

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 02:19 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तानी अंपायर अलीम दर (Aleem Dar) कोविड 19 कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के बीच बेरोजगारों को अपने रेस्त्रां में मुफ्त खाना खिला रहे हैं। पाकिस्तान में इन दिनों लॉकडाउन है जहां 1000 से अधिक पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। 

पाकिस्तान में कोरोना वायरस का असर 

Great initiative for humanity! 💚🇵🇰#CoronavirusPandemic https://t.co/RV98do8p1k

— Faisal Iqbal🇵🇰🏏 فیصل اقبال (@FaisalIqbalCric) March 26, 2020


दर ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान लोग बेरोजगार हो गए। मेरा एक रेस्त्रां लाहौर के पिया रोड पर है जिसका नाम दर्स डिलाइटो है। यहां बेरोजगार लोग मुफ्त खाना खा सकते हैं।' पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी अपने चैरिटी फाउंडेशन के जरिए राहत कार्य में जुटे हैं। दर ने आगे कहा, ‘कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला है। पाकिस्तान पर भी इसका असर दिख रहा है ।प्रांतीय सरकारों और केंद्र सरकार ने सुरक्षा के लिये दिशा निर्देश जारी किए हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News