CSK और MI सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, फैंस ने शेयर किए मजेदार मीम्स

punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 11:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाईट राईडर्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 161 रन का हासिल कर लिया। मुंबई की इस सीजन की यह लगातार तीसरी है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को भी तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। यह दोनों ही टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं। मुंबई के पास आईपीएल के 5 खिताब हैं जबकि चेन्नई के पास 4। पर इस दोनों ही टीमों की शुरूआत अच्छी नहीं रही और लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर चेन्नई का सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को ट्रोल कर रहे हैं। देखें फैंस की प्रतिक्रिया  -

गौर हो कि अभी आईपीएल के शुरूआती मैच हैं यह दोनों ही टीमें जोरदार वापसी करने के लिए जानी जाती हैं। मुंबई की टीम   वैसे भी धीमी शुरूआत के लिए जानी जाती है। टीम ने पिछले कुछ सालों में धीमी शुरूआत के बाद आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में कामयाब हो पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News