CSK vs LSG : ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 11:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ सुपर जायटंस के खिलाफ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अपने नाम आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दीपक हुड्डा को जडेजा के हाथों कैच आउट करवाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ब्रावो के नाम अब आईपीएल में 171 विकेट हो चुके हैं। इस मामले में उन्हें मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा है।

आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

171: ड्वेन ब्रावो*
170: लसिथ मलिंगा
166: अमित मिश्रा
157: पीयूष चावला
150: हरभजन सिंह

आईपीएल में इन टीमों के खिलाफ खेले हैं मैच

ब्रावो ने चेन्नई के खिलाफ 5, डैक्कन चार्जर्स 7, दिल्ली कैपिटल्स 21, कोच्चि टस्कर्स केरला 1, कोलकाता नाइट राइडर्स 21, मुंबई इंडियंस 31, पुणे वारियर्स 5, पंजाब किंग्स 23, राजस्थान रॉयल्स 16, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स 2, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 विकेट निकाल चुके हैं।

बल्ले से भी दिखा चुके हैं दम

बल्लेबाजी में भी ब्रावो ने अपना लोहा मनवाया है। खास तौर पर मुंबई के खिलाफ उन्होंने 139 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं। इसके अलावा पंजाब और राजस्थान के खिलाफ भी 200+ रन बना चुके हैं। ब्रावो के ओवरऑल आईपीएल बल्लेबाजी करियर पर ध्यान डालें तो उन्होंने 152 मैचों में 40 बार नाबाद रहते हुए 1537 रन बनाए हैं। उनकी औसत 22 तो स्ट्राइक  रेट इस दौरान 130 रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News