ईएलएफ में मैनचेस्टर सिटी की उम्मीदें अभी हैं बाकी

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 01:15 PM (IST)

लंदन : मैनचेस्टर सिटी ने पिछले एक सप्ताह के निराशाजनक प्रदर्शन से वापसी करके वेम्बले में टोटेनहैम हाट््सपर को 3-1 से हराकर पांचवें इंग्लिश लीग फुटबाल खिताब की तरफ कदम बढ़ा लिए हैं। हाट््सपर की हार से चेल्सी की चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की उम्मीदें जाग गई है। उसने साउथम्पटन के खिलाफ 0-2 से पिछडऩे के बाद 3-2 से जीत दर्ज की लेकिन लिवरपूल ने बोर्नमाउथ पर 3-0 से जीत दर्ज करके शीर्ष चार में अपनी जगह मजबूत कर ली। मैनचेस्टर सिटी पिछले सप्ताहांत मैनचेस्टर यूनाईटेड से हार गया था जिससे उसकी खिताब की संभावना को झटका लगा था लेकिन अब वह शानदार वापसी करने में सफल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News