ENG vs PAK : पाकिस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील के कैच पर खड़ा हुआ विवाद

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 05:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड ने मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 26 रन से मात दी है और इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई थी और मेहमान टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और इस सीरीज को अपने नाम किया। वहीं मुल्तान में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान बल्लेबाज सऊद शकील के कैच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

दरअसल, सऊद शकील पाकिस्तान की दूसरी पारी में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि वह इंग्लैंड से यह मैच छीन लेंगे, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड ने उन्हें आउट कर दिया और इसी के बाद पाकिस्तान एक तरह से मैच में पिछड़ गया। सऊद शकील इस मैच में 213 गेदों में 94 रन की पारी खेलकर आउट हुए। शकील ने मार्क वुड की एक गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वह सही से इसे टाइम नहीं कर पाए और इंग्लैंड के विकेटकीपर ओली पोप को कैच थमा बैठे। यह कैच अच्छी तरह से पकड़ा गया या नहीं, इसे लेकर मैदान के अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर को रिव्यू करने के लिए भेजा।

 

Surprised that was given out. Looked like it had gone in between the wicket-keeper's gloves and touched the ground #PAKvENG #Cricket pic.twitter.com/YmTYcSirMq

— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) December 12, 2022

थर्ड अंपायर के रिप्ले में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गेंद मैदान को छू रही है, लेकिन अंपायर के लिए यह पता लगाना मुश्किल हो रहा था कि विकेटकीपर ओली पोप के उंगलियां गेंद के नीजे हैं या नहीं। इसलिए आखिरकार अंपायर ने काफी समय लेने के बाद सऊद शकील को आउट दे दिया, जिसके बाद पाकिस्तान के फैंस नाराज हो गए और अंपायर के इस फैसले पर सवाल उठाने लगे। 

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट की बात करे तों इंग्लैंड टीम पहली पारी में 281 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से पहले पारी में अबरार अहमद ने 7 विकेट चटकाए, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे थे। पाकिस्तान भी अपनी पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाई और 202 रनों के स्कोर पर सिमट गई। दूसरे पारी में इंग्लैंड ने हैरी ब्रुक के शतक के बदोलत 275 रन बनाए और पाकिस्तान को 354 रन का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन दिखाया और एक वक्त ऐसा लगा रहा था कि पाकिस्तान इस मैच को आसानी से जीत लेगा, लेकिन इंग्लैंड ने यह मैच पलट दिया और 26 से इस मैच में जीत हासिल कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News