भले ही हार गई मुंबई, लेकिन सूर्यकुमार ने रचा इतिहास, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हासिल की बड़ी उपलब्धियां

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 11:32 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के दूसरे क्वालिफायर मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के हाथों 62 रनों से करारी शिकस्त मिली और गत चैंपियन गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। गुजरात के युवा बल्लेबाज के शुभमन गिल की शतकीय पारी के सामने मुंबई के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी फिकी पड़ गई और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। भले ही मुंबई को इस मैच में हार मिली हो, लेकिन टीम के धाकड़ बल्लेबाड सूर्यकुमार यादव ने इस आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

मुंबई इंडियंस के स्टार सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 38 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रनों का पारी खेली और उन्होंने इस सीजन अपने 605 रन पूरे किए। यह पहली बार हुआ है कि सूर्यकुमार ने एक आईपीएल सीजन में 600 से अधिक रन बनाए हों और इसके साथ सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के दूसरे ही ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने एक सीजन में 600 से अधिक रन बनाए हों। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ही मुंबई इंडियंस के एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने एक सीजन में 600 से अधिक रन बनाए हों। उन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 15 मैचों में 618 रन बनाए थे।

PunjabKesari

सूर्यकुमार ने 43.21 की औसत और 181.13 की स्ट्राइक रेट से इस सीजन 605 रन बनाए हैं। मुंबई के स्टार ने इस सीजन में नाबाद 103 रनों के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ एक शतक पांच अर्द्धशतक बनाए हैं। वह इस सीजन में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। शुबमन गिल (851), फाफ डु प्लेसिस (730), विराट कोहली (639), डेवोन कॉनवे (625), और यशस्वी जायसवाल (625) आईपीएल 2023 में 600 या उससे अधिक रन बनाने वाले अन्य खिलाड़ी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News