रोमांचक टाईब्रेक में करूआना बने सुपरबेट क्लासिक शतरंज के विजेता
punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 08:44 PM (IST)
बुखारेस्ट , रोमानिया ( निकलेश जैन ) ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव सुपरबेट चैस क्लासिक शतरंज का नौवा राउंड बेहद रोमांचक रहा और एक समय के लिए ऐसा लगा की सबसे आगे चल रहे करूआना खिताब नहीं जीत पाएंगे जबकि फ्रांस के अलीरेजा खिताब के बेहद नजदीक पहुँच कर भी चूक गए , दरअसल अंतिम राउंड में सबसे आगे चल रहे यूएसए के फबियानों करूआना को नीदरलैंड के अनीश गिरि नें मात देते हुए 5 अंको पर रोक दिया , भारत के डी गुकेश नें यूएसए के वेलसी सो से बाजी ड्रॉ खेली और वह भी 5 अंको पर पहुँच गए , वहीं 4.5 अंको पर खेल रहे भारत के आर प्रज्ञानन्दा और फ्रांस के अलीरेजा के मुक़ाबले में प्रज्ञानन्दा नें हारी बाजी को ड्रॉ कराते हुए 5 अंक बना लिए और इस तरह
करूआना , अलीरेजा , गुकेश और प्रज्ञानन्दा 5 अंको पर टाई की स्थिति में आ गए और ऐसे में इनके बीच एक राउंड रॉबिन ब्लिट्ज़ टाईब्रेकर खेला गया जिसमें करूआना नें सभी को पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया , करूआना नें शानदार ट्रॉफी के साथ 68750 यूएस डॉलर का पुरुष्कार अपने नाम किया जबकि अलीरेजा , गुकेश और प्रज्ञानन्दा नें सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल करते हुए प्रत्येक नें 58750 डॉलर अपने नाम किए ।