भारतीय क्रिकेटरों पर नस्लभेदी टिप्पणी, दर्शकों को निकाला गया बाहर

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 08:08 PM (IST)

मेलबोर्नः भारतीय क्रिकेटरों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान नस्लभेदी टिप्पणी की गई जिस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पहले चेतावनी जारी की और फिर एक स्टैंड से कई दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया।

मेलबोर्न मैदान के सदर्न स्टैंड के सबसे नीचे बैठे दर्शकों ने बार-बार ‘शो अस योर वीजा’ के नारे लगाए। इस तरह के नारे मैच के पहले दो दिन लगते रहे। सीए ने दर्शकों को पहले औपचारिक चेतावनी जारी की और तीसरे दिन दर्शकों के व्यवहार पर निगरानी रखने के बाद कई दर्शकों को बाहर निकाल दिया गया।
ca

क्रिकइंफो ने इस पूरे वाकये की वीडियो फुटेज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को सौंपा है। सीए ने जांच के लिए यह फुटेज विक्टोरिया पुलिस और स्टेडियम मैनेजमेंट को सौंप दी है। सीए प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के व्यवहार को सीए कतई बर्दाश्त नहीं करता है चाहे यह प्रशंसकों, खिलाड़ियों या स्टाफ के खिलाफ हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News