RCB vs MI : कोहली से मिलने आए फैन ने तोड़ी सिक्योरिटी, रोकना पड़ गया मैच
punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 11:13 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और यह किसी से छिपा भी नहीं है। यही कारण है कि फैन अक्सर उन्हें मिलने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में एक शख्स मैदान में सिक्योरिटी तोड़कर बीच मैदान में आ गया। जिस कारण मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा।
दरअसल लक्ष्य का पीछा करने आई बेंगलुरु का पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए। विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो इस दौरान उनका एक प्रशंसक स्टेडियम की सिक्योरिटी तोड़कर बीच मैदान में घुस गया। प्रशंसक विराट कोहली को गले लगाना चाहता था। पर वह कोहली को मिलता उससे पहले ही सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़कर मैदान के बाहर भेज दिया।
Spectator invades on to the field. Tries his best to get a hug from Virat and Rohit before being escorted by policemen off the field #MIvRCB #IPL2022 @TheHinduSports @sportstarweb pic.twitter.com/z2J18TkhB2
— Amol Karhadkar (@karhacter) April 9, 2022
प्रशंसक के मैदान में आ जाने के कारण मैच को कुछ देर रोकना पड़ा। जब सुरक्षा कर्मी उसे पकड़ने आई तो उसने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मिलने की कोशिश की। पर उन्होंने मना कर दिया और उसे अपने साथ मैदान के बाहर ले गए। इस कारण थोड़ी देर तक मैच रूका रहा।