हरिकृष्णा फीडे ग्रां प्री से शतरंज से बाहर ,कैंडीडेट पहुँचने की उम्मीद खत्म

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 07:09 PM (IST)

हॅम्बर्ग ( निकलेश जैन ) भारत के पेंटाला हरिकृष्णा फीडे ग्रां प्री शतरंज के पहले दौर में रूस के पीटर स्वीडलर से 1.5-0.5 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए है और इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है की आने वाली फीडे कैंडीडेट में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं होगा । पहले राउंड में खेले गए दो मुकाबलो में पहला तो हरिकृष्णा पीटर स्वीडलर से हार गए थे और ऐसे में नॉक आउट आधार पर हो रहे दूसरे मुक़ाबले में प्रतियोगिता में बने रहने के लिए उन्हे हार हाल में जीत की जरूरत थी पर मुक़ाबला ड्रॉ रहा ।

पहले राउंड के बाद रूस के पीटर स्वीडलर , फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव ,पोलैंड के जान डुड़ा और बुल्गारिया के वेसेलीन टोपालोव दूसरे राउंड में पहुँच गए है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Related News