2024 फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप Round 3 - गुकेश का पलटवार डिंग को हराकर किया स्कोर बराबर

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 09:57 PM (IST)

सिंगापुर (निकलेश जैन) 2024 फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के तीसरे मुक़ाबले में भारत के डी गुकेश नें शानदार वापसी करते हुए मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन को बेहतरीन मुक़ाबले में पराजित करते हुए स्कोर 1.5-1.5 से बराबर कर दिया है । पहला मुक़ाबला हारने के बाद गुकेश नें दूसरा मुक़ाबला काले मोहरो से ड्रॉ खेला था और आज सफ़ेद मोहरो से हमें असली गुकेश दिखाई दिये , क्यूजीडी एक्स्चेंज वेरिएशन में उन्होने डिंग को ओपेनिंग में चौंकाया और 37 चालों में शानदार जीत दर्ज की ।

कहाँ से पलटी बाजी – ओपेनिंग में गुकेश के बिछाये एक जाल में फसते हुए डिंग अपना ऊंट गलत घर पर रख बैठे ओर उसके बाद उनकी पूरी ताकत उस ऊंट को खेल में वापस लाने पर रही पर खेल की 18 वीं चाल तक आते आते वह गुकेश से समय में करीब एक घंटा पीछे हो गए और हाथी की एक गलत चाल चल बैठे और इसके बाद गुकेश नें सटीक चालें चलते हुए पहले उनका ऊंट मारा और फिर खेल अपने नाम कर लिया ।

14 राउंड की इस विश्व चैंपियनशिप में गुकेश नें स्कोर अब 1.5-1.5 से बराबर कर दिया और अपनी बढ़त खोने के बाद दबाव अब डिंग के ऊपर डाल दिया है और एक दिन के विश्राम के बाद खेल शुरू होगा । आज का मैच जीतने पर गुकेश को 2 लाख डालर मतलब करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपेय मिलेंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News