कोहली की तरह प्रेशर मैच में चमके गिल, अब कोई भी नहीं छीन सकता ऑरेंज कैप

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 09:18 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ले ने खूब आग उगली। गिल दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की तरह प्रेशर मैच में शांत नजर आए। उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली, उन्होंने मात्र 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। गिल के बल्ले से जहां चौके छक्के निकले तो वहीं वह कोहली का तरह विकेट की बीच में पूरी चुस्ती से दौड़ते हुए भी नजर आए। शुभमन गिल का यह आईपीएल 2023 में तीसरा अर्धशतक है।

ऑरेंज कैप पर गिल ने किया कब्जा

आईपीएल में गिल के अब 16 मैचों में 781*  रन हो गए हैं और उन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा रनों के मामलें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी को पछाड़कर ऑरेंज कैप हासिल कर ली है। डुप्लेसी के 14 मैचों में 730 रन हैं। गिल से अब ऑरेंज कैप छीनना काफी मुश्किल है। सबसे ज्याद रनों के मामले में फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली और डोवोन कॉनवे क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। फाफ और कोहली की टीम आरसीबी आईपीएल 2023 से बाहर हो चुकी है। वहीं चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे हैं, उनके नाम 15 मैचों में 625 रन हैं। कॉनवे फाइनल मुकाबले में गिल से आगे निकल जाएं ऐसा मुश्किल लगता है।

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

1 शुभमन गिल - 16 मैच  800* रन
2 फाफ डु प्लेसिस - 14 मैच 730 रन 
3 विराट कोहली - 14 मैच  639 रन
4 डेवोन कॉनवे - 15 मैच 625 रन
5 यशस्वी जायसवाल - 14 मैच 625 रन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News