PAK vs NZ: हेनरी-पटेल की शतकीय साझेदारी से बना बड़ा रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 05:26 PM (IST)

कराची : मैट हेनरी और एजाज पटेल की आखिरी विकेट की शतकीय साझेदारी से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी में 449 रन बनाए। इसी के साथ ही हेनरी और पटेल 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 1973 में हुई थी जिसमें रिचर्ड कोलिंग-ब्रायन हेस्टिंग्स ने 151 रन बनाए थे। 

टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी :

151 : रिचर्ड कोलिंग-ब्रायन हेस्टिंग्स, 1973
109 : हेमू अधिकारी-गुलाम अहमद, 1952
107* : एबी डिविलियर्स-मोर्न मोर्केल, 2010
106 : कार्ल हूपर-कोर्टनी वॉल्श, 1993
104 : मैट हेनरी-एजाज पटेल, 2023*

चाय के विश्राम के समय टीम ने पाकिस्तान की पहली पारी में 62 रन पर दो विकेट चटका कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत में मेहमान टीम को 350 रन के अंदर समेटने की कोशिश की लेकिन हेनरी ने 81 गेंदों में करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 68 रन की पारी खेली और पटेल ने टेस्ट में अपने सर्वश्रेष्ठ 35 रन बनाकर 10वें विकेट के लिए 104 रन जोड़े। 

पिछले साल जून के बाद से अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज हेनरी ने इसके बाद गेंद से कमाल करते हुए अब्दुल्ला शफीक (19) तो वहीं पटेल ने शान मसूद (20) को आउट कर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी। चाय के विश्राम के समय इमाम उल हक 17 और कप्तान बाबर आजम चार रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 309 रन से की। नसीम शाह ने ईश सोढ़ी (11) को कल के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े पवेलियन भेजा। 

इसके बाद अबरार अहमद (चार विकेट पर 149 रन) ने टॉम ब्लंडेल (51) की अर्धशतकीय पारी का अंत किया और फिर कप्तान टिम साउदी को पवेलियन की राह दिखायी। इस समय टीम का स्कोर नौ विकेट पर 345 रन था। लेकिन हेनरी और पटेल ने अगले डेढ़ घंटे तक पाकिस्तान के गेंदबाजों को निराश किया। लंच के समय टीम का स्कोर नौ विकेट पर 433 रन हो गया। 

अबरार ने लंच के बाद बाद पटेल को आगा सलमान के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड की पारी समेट दी। ब्लंडेल ने दिन की शुरुआत 30 रन से की और 103 गेंद में छह चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वह अबरार की गेंद पर बोल्ड हुए। साउदी को इसके बाद हसन अली ने पगबाधा किया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया। वह हालांकि इसका फायदा नहीं उठा सके और अबरार की गेंद पर स्टंप हो गए। 

टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हसन को 21 ओवर की गेंदबाजी में एक भी सफलता नहीं मिली। हेनरी ने तेज गेंदबाजों हसन और नसीम के खिलाफ छक्के जड़े और अपनी पारी में कुल आठ चौके लगाए। पटेल स्पिनरों के खिलाफ सहज दिखे और उन्होंने चार चौके लगाए। पाकिस्तान की पारी के दौरान शफीक ने साउदी और हेनरी के खिलाफ चार चौके लगाकर आक्रामक रूख दिखाया लेकिन ऐसी ही एक कोशिश में डीप-मिडविकेट पर लपके गए। मसूद ने पटेल के एक ही ओवर में तीन चौके जड़े लेकिन जरूरत से ज्यादा तेज बल्लेबाजी करने का खामियाजा उन्होंने इसी ओवर में अपना विकेट गंवाकर भुगता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News