विराट कोहली को याद आई डरबन की ये पारी, कहा- सचिन-भज्जी भी पहचान गए थे टैलेंट

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 05:47 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क  : आईपीएल 12 का पहला मुकाबला 23 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। इस मैच से पहले आरसीबी और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट से जुड़े अपने अब तक के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने 2010 में अपने करियर की सबसे अहम पारी खेली थी। उन्होंने कहा कि इस मैच से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और हरभजन सिंह (भज्जी) भी उनके टैलेंट को पहचान गए थे।

विराट कोहली सबसे यादगार पारी 

PunjabKesari, Sachin Tendulkar Photos, Sachin Tendulkar Images

कोहली ने एक स्पोर्ट्स चैनल पर शो के दौरान कहा कि, ‘मुझे अब भी याद है कि मैंने डरबन में 2010 में चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के मुकाबले में 49 रन बनाए थे। हालांकि, हमारी टीम हार गई थी लेकिन इसके बावजूद मैं इसे आरसीबी की ओर से खेली गई अपनी सबसे यादगार पारी मानता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘जब टीम के हर सदस्य ने लगभग समर्पण कर दिया था, तब मैं लगभग अंत तक खेलता रहा। मैंने अकेले ही यह मैच करीब-करीब जिता दिया था। हम हार गए, लेकिन इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा।’

विराट कोहली के लिए बतौर क्रिकेटर सबसे बड़ा पल 

PunjabKesari, harbhajan singh photo, geeta basra images

विराट कोहली ने आगे कहा, ‘जिसने भी मेरी ये पारी देखी, उसने मुझे शाबाशी दी। यही मेरा ‘गेम बनाएगा नेम’ मोमेंट था। इस पारी ने मुझे अलग पहचान दी। मुंबई इंडियंस की ओर से जहीर खान ने आखिरी ओवर फेंका। सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह भी इस मैच में थे। इन सबने देखा कि मुझमें मैच जिताने की प्रतिभा है और यह मेरे लिए बतौर क्रिकेटर बड़ा पल था।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News