IND vs SL : विराट कोहली ने जड़ा धमाकेदार शतक, खतरे में डाल दिया सचिन का बड़ा रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 05:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से एक बार फिर बड़ी निकलती हुई देखने को मिली। श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का 45वां शतक पूरा किया। साथ ही यह उनका 73वां अंतरराष्ट्रीय शतक भी रहा। उन्होंने 87 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चाैके व 1 छक्का शामिल रहा। इसी के साथ उन्होंने पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकाॅर्ड को खतरे में डाल दिया। 

क्या है वो रिकाॅर्ड?

दरअसल, कोहली ने 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो घरेलू धरती पर उनके बल्ले से निकला 20वां वनडे शतक रहा। ऐसा कर उन्होंने सचिन की बराबरी कर ली है। सचिन के नाम घरेलू धरती पर सबसे ज्यादा 20 शतक लगाने का रिकाॅर्ड है, लेकिन अब कोहली ने इसकी बराबरी कर उनके रिकाॅर्ड को खतरे में डाल दिया है। फिलहाल घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक वनडे शतक लगाने के मामले में कोहली संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ चुके हैं। वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला हैं, जिन्होंने घरेलू धरती पर 14 वनडे शतक लगाए थे। 

घरेलू धरती पर सर्वाधिक ODI शतक लगाने वाले-

भारत में 20 विराट कोहली (99 पारियां)
भारत में 20 सचिन तेंदुलकर (160 पारियां)
14 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका में (69 पारियां)
ऑस्ट्रेलिया में 14 रिकी पोंटिंग (151 पारियां)

PunjabKesari

इसके अलावा कोहली ने अपने करियर में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा भी दिखा दिया। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 2300 से अधिक रन बना लिए हैं। इसके बाद उन्होंने विंडीज के खिलाफ 2261 रन बनाए हैं।

कोहली द्वारा किसी एक टीम के खिलाफ ODI रन-

2300* बनाम श्रीलंका
2261 बनाम वेस्ट इंडीज
2083 बनाम ऑस्ट्रेलिया
1403 बनाम साउथ अफ्रीका

किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतक

9 विराट कोहली बनाम विंडीज
9 विराट कोहली बनाम श्रीलंका 
9 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News