भारतीय खेल जगत ने की हैदराबाद पुलिस मुठभेड़ की प्रशंसा, ज्वाला गुट्टा ने उठाया सवाल

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 10:44 PM (IST)

नई दिल्ली : हैदराबाद में पशुचिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले चारों आरोपियों के शुक्रवार को कथित पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की घटना का भारतीय खेल जगत ने समर्थन किया। ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, साइना नेहवाल और क्रिकेटर हरभजन सिंह ने तेलंगाना पुलिस का समर्थन किया तो वही 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ज्वाला गुट्टा ने इस पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या पुलिस की इस कार्रवाई से भविष्य में ऐसी घटनाएं रूक जाएगी। 

साइना ने ट्वीट किया, ‘शानदार काम हैदराबाद पुलिस, हम आपको सलाम करते हैं।' 

सिंधू ने तेलंगाना पुलिस को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘न्याय हुआ, दिशा (मृतक पशुचिकित्सक का बदला हुआ नाम) की आत्मा को शांति मिले।' 

पहलवान बबीता फोगाट ने ट्विटर पर लिखा, ‘सुबह उठते ही सबसे पहले आज जो खबर मिली उस खबर से दिल को बड़ा सुकून मिला। हैदराबाद पुलिस ने गैंगरेप के चारों आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया, पुलिस ने बड़ा ही साहसिक निर्णय लिया है और मैं पुलिस के इस निर्णय के साथ हूं। ठोक दिया ठीक किया।' 

दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘भविष्य में ऐसा करने की कोशिश करने वालों को अंजाम दिखाने के लिए पुलिस ने शानदार काम किया।' 

पूर्व खेल मंत्री और 2004 एथेंस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘मैं हैदराबाद पुलिस और नेतृत्व को बधाई देता हूं जो पुलिस को पुलिस की तरह काम करने की अनुमति देते हैं। आप सभी को बता दें कि यह वह देश है जहाँ अच्छाई हमेशा बुराई पर हावी रहेगी।' 

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा, ‘आज सुबह-सुबह दिल को सुकून पहुंचाने वाली खबर मिली। हैदराबाद में यह मुठभेड़ हमारे कानून के रक्षकों की समाज के राक्षसों पर शानदार विजय है। पुलिस विभाग को कोटि - कोटि नमन। निर्णय का तरीका चाहे जो रहा हो परंतु इसमें लिया गया समय काबिले-तारीफ है।' 

गुट्टा ने हालांकि इस पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, ‘क्या इससे भविष्य में दुष्कर्म की घटनाएं रूक जाएंगी? एक और महत्वपूर्ण सवाल कि क्या सामाजिक कद को देखे बिना सभी बलात्कारियों के साथ यही सलूक किया जाएगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News