SRH vs KKR : कोलकाता ने हैदराबाद से जीता सुपर ओवर मैच

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 08:28 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन की चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट और सुपर ओवर में तीन गेंदों पर दो रन पर दो विकेट की घातक गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज कर ली। पहले बल्लेबाजी के लिए आई केकेआर की टीम को दोनों सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने अच्छी शुरूआत दी और पावरप्ले में 48 रन बना दिए। पावर प्ले की आखिरी गेंद पर टी नटराजन ने त्रिपाठी को 23 रन पर आउट कर दिया। 

PunjabKesari

केकेआर के लिए तीसरे नंबर पर आए नितिश राणा ने शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 40 रन की साझेदारी हुई और इस साझेदारी को हैदराबाद के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने तोड़ा। शुभमन गिल ने राशिद की गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन प्रियम गर्ग ने शानदार फिल्डिंग करते हुए हवा में उड़ कर शुभमन को पवैलियन भेजा। शुभमन ने 37 गेंदें खेल 36 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद प्रियम गर्ग ने एक ओर बेहतरीन कैच पकड़ नितिश राणा की पारी की भी खत्म कर दिया। 

PunjabKesari

लगातार दो झटको के बाद केकेआर की पारी को कप्तान मोर्गन और दिनेश कार्तिक आगे लेकर और दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को विनिंग टोटल की तरफ ले गए। कप्तान मोर्गन ने 23 गेंदों पर 34 रन की तेज पारी खेली और उनका साथ दे रहे कार्तिक ने भी 14 गेंदों पर 29 रन बनाए और हैदराबाद के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा।

PunjabKesari

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए केन विलियमसन और जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी के लिए आए। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को तेज शुरूआत दी और पावरप्ले में 57 रन बनाए। इसके बाद लॉकी फर्ग्यूसन की शानदार गेंदबाजी के सामने हैदराबाद की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। 

PunjabKesari

इस मैच में चौथे नंबर बल्लेबाजी के लिए आए डेविड वार्नर ने हैदराबाद टीम का स्कोर को लक्ष्य की ओर ले गए। इसमें उनका बखूूबी साथ युवा खिलाड़ी अब्दुल समद ने दिया। आखिरी ओवर में हैदराबाद को 16 रन चाहिए थे। पहली ही गेंद पर रसल ने नो बॉल फेंक दी। इसके बाद रसल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को सिर्फ 15 रन ही बनाने दिए और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News