लॉर्ड्स टेस्ट में James Anderson ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, दूसरी पारी में रच सकते हैं इतिहास

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 09:31 PM (IST)

खेल डैस्क : बेन स्टोक्स की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ लंडन के लॉड्र्स मैदान पर पहला टेस्ट खेलने उतरी टीम ने अपने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की धारधार गेंदबाजी के चलते पहले ही दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उनका यह फैसला तब गलत साबित होता नजर आया और टीम 132 रन पर ऑल आऊट हो गई। इंगलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 4 विकेट लिए। इसी के साथ उनके लॉड्र्स के मैदान पर 114 विकेट हो गए हैं। उन्होंने मुरलीधरन का एक मैदान (गाले) पर 111 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उम्मीद है कि टेस्ट की दूसरी पारी में एंडरसन एक और रिकॉर्ड तोड़ते नजर आएंगे। देखें रिकॉर्ड-

एक मैदान में सर्वाधिक टेस्ट विकेट

166 - कोलंबो में मुरलीधरन 
117 - कैंडी में मुरलीधरन
114 - लॉड्र्स में जेम्स एंडरसन
111 - गाले में मुरलीधरन
102 - गाले में रंगना हेराथ

ENG vs NZ 1st Test, James Anderson, strong comeback, England vs New Zealand, cricket news in hindi, sports news, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट, जेम्स एंडरसन, जोरदार वापसी, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

बहरहाल, अगले महीने 40 साल के हो जाने वाले जेम्स एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करते हुए 16 ओवरों में 6 मैडन फेंकते हुए 4 विकेट लिए। यह एंडरसन का ही दबाव था कि कप्तान केन विलियमसन 2 तो ड्वेन कॉनवे महज 3 रन बनाकर आऊट हो गए। एंडरसन की 5 महीने बाद इंगलैंड की टेस्ट टीम में वापसी हो रही है। पिछली सीरीज के दौरान जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब बेन स्टोक्स के कप्तान बनते ही उनकी वापसी हुई है। वापसी होते ही उन्होंने शानदार लय दिखाई है।

 

बता दें कि इंगलैंड के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज बेहद अहम है। वह पहले ही विश्व टेस्ट चैम्प्यिनशिप की अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही है। अगर वह यह तीनों टेस्ट जीतती है तो उसे थोड़ा ऊपर आने का मौका मिलेगा। हालांकि इंगलैंड के लिए यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप न्यूजीलैंड ने ही भारत को हराकर जीती थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News