हार से निराश हुआ न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी, बच्चों को दी खेल में करियर न बनाने की सलाह

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 02:22 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने सुपर ओवर में मैच टाई होने के बाद सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाते हुए वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। क्रिकेट जगत के मशहूर लोगों की मानें तो ऐसे दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाना चाहिए था। जो भी हो लेकिन इस तरह से इंग्लैंड के विश्व विजेता बनने से न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जिमी नीशम काफी निराश हैं और सलाह देते हुए कहा कि बच्चों अपना करियर खेल में मत बनाना।  

 

मैच के बाद नीशम ने सोशल साइट ट्वीटर पर तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, यह काफी दुखद है। उम्मीद करता हूं कि अगले दशक में एक या दो दिन ऐसे होंगे जब मैं इस मैच के आखिरी आधे घंटे के बारे में नहीं सोचूंगा। इंग्लैंड को जीत के लिए शुभकामनाएं, वे इसके हकदार थे।'

 

इसके बाद नीशन ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज जो समर्थक आए उनको धन्यवाद। हम आपको पूरे मैच के दौरान सुन रहे थे। हम आपकी इच्छा पूरी नहीं कर पाए, इसके लिए हम आपसे माफी चाहते हैं।' 

 

अंत में नीशम ने तीसरा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बच्चों को खेल में करियर ना बनाने की सलाह देते हुए लिखा, 'बच्चों अपना करियर खेल में मत बनाना। आप बेकिंग (बेकरी) या किसी और प्रोफेशन में करियर बना लेना और 60 की उम्र में मोटे और खुश होकर दुनिया को अल्विदा कहना।' 

गौर हो कि इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 15 रन बनाए थे और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मार्टिन गप्टिल के साथ नीशम ने बल्लेबाजी की थी और शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 रन बना लिए और मैच टाई होने के बाद सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के बाद इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News