डे-नाइट टेस्ट से पहले कप्तान विराट कोहली बोले, गुलाबी गेंद से खेलना थोड़ा मुश्किल होगा

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 01:59 PM (IST)

कोलकाता: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगले साल आस्ट्रेलिया में वह दिन रात का टेस्ट खेलने को तैयार है बशर्ते टीम को एक अभ्यास खेलने को मिले। भारतीय टीम ने 217.18 के आस्ट्रेलिया दौरे पर दिन रात का टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया था। अब यहां शुक्रवार से बांग्लादेश के खिलाफ वह पहला दिन रात का टेस्ट खेलने जा रहे हैं। 

PunjabKesari
डे-नाइट मैच से पहले विराट कोहली ने कहा, ‘आप दो दिन पहले अचानक नहीं कह सकते कि गुलाबी गेंद से खेलना है। इसके लिए तैयारी चाहिए होती है। एक बार आदत बन जाने पर कोई दिक्कत नहीं है।' उन्होंने कहा, ‘हम अपने देश में गुलाबी गेंद से टेस्ट खेल रहे हें। देखना होगा कि यह कैसा रहता है। इसके बाद हम बाहर किसी अहम टेस्ट श्रृंखला में इससे खेल सकते हैं।' ओस की भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, ‘देर वाले सत्र में ओस की भूमिका होगी। हम उस समय देखेंगे कि कैसे निपटना है।'

PunjabKesari
कोहली ने आगे कहा, ‘जब भी यह होगा, इससे पहले एक अभ्यास मैच रखना होगा।' उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने 2017-18 में एडीलेड में दिन रात का टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया था क्योंकि टीम को अनुकूलन के लिये अभ्यास मैच नहीं मिला था। उन्होंने कहा, ‘हम गुलाबी गेंद से क्रिकेट खेलना चाहते थे। अब ऐसा हो रहा है। एक बड़े दौरे पर अचानक यह नहीं हो सकता कि हम गुलाबी गेंद से खेले बिना ही टेस्ट खेलने को तैयार हो जाए। हमने गुलाबी गेंद से कोई प्रथम श्रेणी मैच भी नहीं खेला था।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News