Chris Gayle ने मारा इतना जोरदार शॉट, टूट गया बल्ला, लीजेंड्स लीग क्रिकेट हुई घटना
punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 08:01 PM (IST)
खेल डैस्क : लीजेंड्स क्रिकेट लीग में गुजरात जायंट्स की ओर से खेल रहे विंडीज दिग्गज क्रिस गेल एक बार फिर से चर्चा में हैं। 44 की उम्र में ही क्रिकेट में सक्रिय गेल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें छक्का लगाते वक्त उनका बैट टूटता नजर आ रहा है। भीलवाड़ा किंग्स के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में गेल ने गेंदबाज साइडबॉथम की गेंद पर उक्त शॉट लगाया था। देखें वीडियो-
Universe Boss: Breaking bats and records since forever!
— FanCode (@FanCode) November 22, 2023
.
.#LegendsOnFanCode @llct20 @giants_gujarat @henrygayle pic.twitter.com/w2Qimp2xqO
क्रिस गेल (Chris Gayle) जोकि पार्थिव पटेल की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स की तरफ से खेल रहे हैं, ने बीते दिनों पारी की शुरुआत करते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को एक हाथ से तगड़ा शॉट मारा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस उन्हें 44 साल की उम्र में इस तरह से खेलते देख हैरत में थे। देखें वीडियो-
One-handed Chris Gayle 😁
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 22, 2023
(📹: @LLCT20) | #LLCT20 pic.twitter.com/ZsxwHKjFSv
बहरहाल, मैच की बात करें तो गेल ने एक बार फिर से आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को तेजतर्रार शुरूआत दी। जैक कैलिस के साथ रांची के मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे गेल ने शुरूआत से ही भीलवाड़ा के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाए रखा था। कैलिस जहां 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर आऊट हो गए थे तो वहीं, गेल ने 27 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए।