IND vs AUS : नाथन लायन ने शेन वॉर्न का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, एशिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 11:29 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लायन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। लायन एशिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने रविंद्र जडेजा को आउट करने के बाद यह उपलब्धि हासिल की। 

लायन ने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा को मैथ्यू कुह्नमैन के हाथों कैच आउट करवाया और अब एशिया में उनके नाम 128 विकेट्स हो गए हैं। डीलिवरी इतनी अच्छी नहीं थी लेकिन लायन लकी रहे कि उन्हें विकेट मिला। जडेजा ने सोचा था कि उनके पास बाउंड्री लगाने का मौका है और उन्होंने कट शॉट खेला और इसी में फंस गए। कुह्नमैन ने शानदार कैच पकड़ा। जहां जडेजा को अपना विकेट गंवाना पड़ा वहीं लायन एशिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज बन गए। 

लायन से पहले मेहमान गेंदबाज के रूप में शेन वॉर्न के एशिया में सबसे ज्यादा 127 विकेट्स थे। उनके बाद डेनियल विटोरी, डेल स्टेन और जेम्स एंडरसन का नम्बर आता है जिसने नाम क्रमशः 98, 92 और 82 विकेट्स हैं। 

मेहमान गेंदबाज द्वारा एशिया में सर्वाधिक विकेट 

128 एन लायन*
127 एस वॉर्न
98 डी विटोरी
92 डी स्टेन
82 जे एंडरसन
77 सी वॉल्श 

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुना लेकिन टर्न होती पिचों पर भारतीय बल्लेबाज बेबस दिखाई दिए। टीम ने 70 रन पर ही 6 विकेट्स गंवा लिए जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट्स शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News