Major League Cricket 2023 : जानें कौन रहा टॉप स्कोरर, टॉप विकेटटेकर, किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 07:57 PM (IST)

खेल डैस्क : मेजर क्रिकेट लीग 2023 (Major League Cricket 2023) का पहला चैंपियन एमआई न्यूयार्क (MI Newyork) के रूप में सामने आ चुका है। सिएटल ओरक्स के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले को एमआई न्यूयॉर्क ने निकोल्स पूरण (Nicholas Pooran) के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत 7 विकेट से जीत लिया। एमआई न्यूयॉर्क ने लीग स्टेज के पांच में से तीन मुकाबले जीते थे। इसके बाद एलिमिनेटर और फिर चैलेंजर जीतकर वह फाइनल में पहुंचे थे। जानें पहली बार हुई लीग में कौन रहा टॉप स्कोरर, कौन रहा टॉप विकेटटेकर और किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के।
COMMANDING VICTORY for the @MINYCricket in the inaugural #MajorLeagueCricket FINAL! 💙 🏏 🇺🇸 pic.twitter.com/64P36B6VMO
— Major League Cricket (@MLCricket) July 31, 2023
लीग में सबसे ज्यादा रन
निकोल्स पूरण : विंडीज बल्लेबाज का बल्ला पूरे सीजन में चला। उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक की मदद से 8 मैचों में 388 रन बना दिए। उनकी औसत 64 तो स्ट्राइक रेट 167 रही। उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 34 छक्के लगाए जबकि 20 चौके भी उनके बल्ले से निकले।
क्विंटन डिकॉक : द. अफ्रीकी बल्लेबाज ने 7 मैचों में 44 की औसत से 264 रन बनाए जिसमें 26 चौके और 13 छक्के शामिल थे। उनकी स्ट्राइक रेट 151 रही।
हेनरिक क्लासेन : अफ्रीकी बल्लेबाज ने 7 मैचों की 6 पारियों में 235 रन बनाए जिसमें 20 चौके और 14 छक्के शामिल थे। उनकी स्ट्राइक रेट 197 रही।
ड्वेन कॉनवे : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने 7 मैचों में 31 की औसत से 221 रन बनाए जिसमें 22 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
टिम डेविड : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने 8 मैचों में 52 की औसत से 209 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 16 छक्के शामिल रहे।
लीग में सबसे ज्यादा विकेट
ट्रेंट बोल्ट : एमआई न्यूयार्क की ओर से खेलने वाले ट्रेंट बोल्ट ने मात्र 8 मैचों में 22 विकेट लिए। वह 3 पारियों में 4 विकेट निकालने में सफल रहे।
कैमरून ग्रीन : 7 मैंचों में ग्रीन ने 11 विकेट लिए। उनकी औसत 17 की रही।
एंड्रयू टाय : अफ्रीकी गेंदबाज ने 7 मैचों में 20.91 की औसत के साथ 11 विकेट लिए।
इमाद वसीम : पाकिस्तान गेंदबाज ने 7 मैचों में 10 विकेट लिए।
सौरभ नेत्रवलकर : 6 मैचों में सौरभ ने 15.90 की औसत से 10 विकेट लिए।
सबसे ज्यादा छक्के : निकोल्स पूरण (34), टिम डेविड (16), आंद्रे रसेल (15), हेनरिक क्लासेन (14), क्विंटन डिकॉक (13)
सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट : हेनरिक क्लासेन (197.48), निकोल्स पूरण (167.24), टिम डेविड (167.20), किरोन पोलार्ड (166.15), मैथ्यू वेड (163.11)
लीग के शतक : निकोल्स पूरण और हेनरिक क्लासेन ने लीग में एक एक शतक लगाया है। पूरण ने 137 तो क्लासेन ने 110 रन बनाए।
All the feels 🥰 💙 🤩
— Major League Cricket (@MLCricket) July 31, 2023
Congratulations to @MINYCricket for winning the inaugural #MajorLeagueCricket Championship Final 🏆 pic.twitter.com/Mk1agQmgo6
विजेता एमआई न्यूयॉर्क टीम के सदस्य
बल्लेबाज : टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, स्टीवन टेलर, हम्माद आजम
ऑल राउंडर : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), डेविड विसे, राशिद खान
विकेटकीपर : निकोलस पूरन, शयान जहांगीर, मोनांक पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स
बॉलर : ट्रेंट बोल्ट, कगिसो रबाडा, जेसन बेहरेनडोर्फ, नोस्टुश केन्जिगे, एहसान आदिल, सरबजीत लड्डा, वकार सलामखिल, जसदीप सिंह।
The Man of the Hour✨ , @nicholaspooran, is The @slingtvdesi Most Valuable Player🏆
— Major League Cricket (@MLCricket) July 31, 2023
And well deserved indeed🤩 #MLC2023 #MLCFINAL | @minycricket pic.twitter.com/Be8VMNNpD4