MI vs SRH : वानखेड़े मैदान में 21 हजार स्कूली बच्चों ने बनाया रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 08:58 PM (IST)

मुंबई : मुंबई इंडियन्स की पहल ‘सभी के लिए शिक्षा और खेल’ के तहत वानखेड़े स्टेेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उनके मुकाबले को देखने के लिए मैदान में 21,000 स्कूली बच्चे मौजूद थे। इस पहल की शुरूआत आठ साल पहले हुई थी जिसके तहत मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के स्कूली बच्चों को हर साल एक आईपीएल मैच दिखाने के लिए बुलाया जाता है ताकि वह मैदान में टी-20 मैच का लुत्फ उठा सके।
मुंबई इंडियन्स के प्रवक्ता ने कहा- इस साल नौ एनजीओ के द्वारा 21,000 बच्चों को मैदान में लाया गया है। उन्हें स्टेडियम लाने के लिए 400 बसों का इस्तेमाल हुआ है जिसमें ज्यादातर बेस्ट की बसें हैं। हर बच्चे को खाने का पैकेट और पानी दिया गया है। हम उन पर पिकअप प्वाइंट से यहां लाने के बाद सुरक्षित रूप से घर पहुंचने तक नजर रख रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News