NZ vs PAK : मोहम्मद रिजवान ने बतौर विकेटकीपर बनाया T-20 आई का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्ली : नेपियर के मैदान पर न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 में पाकिस्तान टीम को मोहम्मद रिजवान के आतिशी अर्धशतक की बदौलत जीत नसीब हो गई। हालांकि न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवरों में पाकिस्तान की टीम को बांध लिया था लेकिन इफितखर ने एक छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। रिजवान ने इसके साथ ही टी-20 आई  में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर की जगह ले ली है। अभी दो दिन पहले ही न्यूजीलैंड के टिम सेफर्ट ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। देखें रिकॉर्ड

बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा स्कोर (टी-20 आई चेजिंग)

Mohammad Rizwan, T20I, Biggest Record, Wicket keeper, न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, मोहम्मद रिजवान, New Zealand vs Pakistan 3rd T20I
89 - पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, 2020
84* - न्यूजीलैंड के टिम सेफर्ट, 2020
81* - न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम, 2011
80 - अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद, 2017 

मोहम्मद रिजवान अपनी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। उन्होंने मैच के बाद कहा- यह जीत अच्छी है, हमने श्रृंखला गंवा दी, लेकिन यह खेल टेस्ट से पहले महत्वपूर्ण था। इससे हमें कुछ गति मिलेगी। वहीं, पाकिस्तान की कप्तानी करने पर उन्होंने कहा- यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है। देश के लिए खेलना बहुत बड़ी बात है, कप्तान होने पर अपनी खुशी जाहिर नहीं कर सकता। 

 

रिजवान ने कहा- प्रबंधन ने मुझ पर बहुत भरोसा किया है; यह पहली बार था जब मैंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में ओपनिंग की थी, मैंने घरेलू क्रिकेट में ऐसा किया है, लेकिन मुझे पता था कि मेरे पास प्रदर्शन करने के लिए कुछ है। यह जीत हमारे समर्थकों के लिए है, उन्होंने हमें बहुत समर्थन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News