एमपी मास्टर्स शतरंज – उलटफेर की बीच एंजेला नें बनाई एकल बढ़त

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 11:46 PM (IST)

भोपाल ( मध्य प्रदेश ) ( निकलेश जैन )  विश्व शतरंज संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग के लिए मान्यता प्राप्त एमपी मास्टर्स शतरंज फेस्टिवल मे आज क्लासिकल टूर्नामेंट के तीन राउंड के बाद कोलंबिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों अपने तीनों मैच जीतकर एकल बढ़त पर पहुँच गयी है ।एंजेला नें तीसरे राउंड मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए मोर्डन डिंफेंस मे मध्य प्रदेश के सौरभ चौबे को 35 चालों मे पराजित किया । वैसे तीसरा राउंड अब तक एक सबसे बड़े उलटफेर का शिकार बना जब प्रतियोगिता के दोनों शीर्ष वरीय इंटरनेशनल मास्टर को पराजय का सामना करना पड़ा ।

PunjabKesari

 रेल्वे के विक्रमादित्य कुलकर्णी को काले मोहरो से फिलिडर ओपनिंग में महाराष्ट्र के सिद्धान्त गायकवाड नें 37 चालों में हरा दिया

PunjabKesari

तो एलआईसी के दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र के आंजनेय पाठक नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सिसिलियन ओपनिंग में 40 चालों में हार मानने पर विवश कर दिया । गौर करने वाली बात यह रही की उलटफेर करने वाले दोनों खिलाड़ी सिद्धान्त और आंजनेय पहले दिन दोनों मुक़ाबले हार गए थे ।

दिन के चौंथे मुक़ाबले में लगातार दो हार के बाद मध्य प्रदेश के अश्विन डेनियल नें महाराष्ट्र के इंदरजीत महिंदरकर को पराजित करते हुए अपना पहला अंक बनाया ।

फिलहाल राउंड 3 के बाद एंजेला 3 अंक , दिनेश , विक्रमादित्य और सौरभ 2 अंक ,अश्विन ,सिद्धांत और आंजनेय 1 अंक तो इंदरजीत बिना खाता खोले खेल रहे है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News