जीतकर भी न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने अफगानिस्तान की तारीफ, कही यह बात

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 09:04 PM (IST)

अबुधाबी : न्यूजीलैंड ने आखिरकार अफगानिस्तान को हराकर टी-20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। न्यूजीलैंड अगर यह मैच हारता तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बनने थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से जीत और टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश आसान बनाने के लिए उनके गेंदबाजों ने अच्छा मंच तैयार किया था। न्यूजीलैंड ने ग्रुप दो के मैच में 11 गेंद शेष रहते हुए 125 रन का लक्ष्य हासिल किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

विलियमसन ने मैच के बाद कहा कि दमदार प्रदर्शन। हम जानते हैं कि अफगानिस्तान की यह टीम कितनी खतरनाक है। हमारे लिए गेंदबाजों ने अच्छा मंच तैयार किया। उन्होंने शुरू में विकेट निकाले और अफगानिस्तान को कम स्कोर पर रोक दिया। 150 से 155 का स्कोर बराबरी का होता। उन्होंने कहा कि इन तीनों स्थानों पर इतनी जल्दी सामंजस्य बिठाना चुनौती है। न्यूजीलैंड की पूरी संभावना है कि सेमीफाइनल में वह इंग्लैंड से भिड़ेगा। विलियमसन ने कहा कि आगे एक और बड़ी चुनौती है। इंग्लैंड की टीम बेहद मजबूत है। हमारे लिए लगातार सीखना और आगे बढऩा महत्वपूर्ण है।

विश्व कप में न्यूजीलैंड का सफर
26 अक्तूबर : बनाम पाकिस्तान (5 विकेट से हारे)
31 अक्तूबर : बनाम भारत (8 विकेट से जीते)
03 नवंबर : बनाम स्कॉटलैंड (16 रन से जीते)
26 अक्तूबर : बनाम नामीबिया (52 रन से जीते)
26 अक्तूबर : बनाम अफगानिस्तान (8 विकेट से जीते)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News