नॉर्वे सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज – विश्व नंबर 2 अलीरेजा को हराकर गुकेश ने किया शानदार आरंभ

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 06:41 PM (IST)

ओस्लो , नॉर्वे ( निकलेश जैन ) नॉर्वे ग्रांड मास्टर शतरंज में भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश को पहली बार खेलने का मौका मिला है और पहले ही दिन पहले ही राउंड में उन्होने विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी अलीरेजा फिरौजा को मात देते हुए शानदार शुरुआत की है । काले मोहरो से खेल रहे गुकेश नें इटेलिअन ओपनिंग में अलीरेजा के खिलाफ बेहद रचनात्मक खेल दिखाया और खेल के पहले हिस्से में आक्रामक खेल रहे अलीरेजा के आक्रमण का सटीक बचाव किया और फिर अलीरेजा के राजा पर जोरदार आक्रमण करते हुए 37 चालों में जीत दर्ज की । इस जीत के साथ गुकेश अब लाइव विश्व रैंकिंग में 2742 अंको के साथ 15वे स्थान पर पहुँच गए है । गुकेश के अलावा यूएसए के फबियानों करूआना नें मेजबान नॉर्वे के विश्व के नंबर खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को पराजित किया सीधे मुक़ाबले जीतकर गुकेश और करूआना 3 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है । वहीं नीदरलैंड के अनीश गिरि नें उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक को , यूएसए के वेसली सो नें हमवतन हिकारु नाकामुरा को तो अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव नें नॉर्वे के आर्यन तारी को क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ होने के बाद अरमागोडेन टाईब्रेक में पराजित किया और 1.5 अंक हासिल किए ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News