पाकिस्तन ने 18 साल बाद दक्षिण अफ्रीका से जीती सीरीज, बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 04:58 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 95 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने द.अफ्रीका पर 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। 370 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई द.अफ्रीका की टीम 274 रन पर ऑलआउट हो गई। ऐडन मार्करम ने टीम के लिए शतकीय पारी खेली लेकिन इस पारी के बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। द. अफ्रीका के आखिरी 7 विकेट मात्र 34 रन पर गंवा दिए जिस कारण टीम को यह हार झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में लंबी छलांग लगाते हुए 5वें स्थान पर पहुंच गई है। इस टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान की टीम ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।
इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने दोना पारियों में 5-5 विकेट लिए और मैच 10 विकेट अपने नाम किए। वह ऐसा करने वाले शोएब अख्तर के बाद दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। आखिरी बार पाकिस्तान टीम के लिए 10 विकेट साल 2007 में लिए गए थे। इसके साथ ही पाकिस्तान टीम 2003 के बाद द.अफ्रीका पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो पाई है।
इस मैच में एक रिकॉर्ड और बनने से रह गया। दरअसल पाकिस्तान और द.अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चार गेंदबाजों ने एक पारी में 5 विकेट अपने नाम किए। इस मैच में द.अफ्रीका के लिए नॉर्त्जे और लिंडे ने 5-5 विकेट लिए। वहीं पाकिस्तान के लिए हसन अली ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट अपने नाम किए। अगर शाहीन अफरीदी भी 5 विकेट ले लेते तो 1902 के बाद यह पहली बार होता कि जब एक मैच में 5 खिलाड़ियों ने 5 विकेट लिए हों।