तूफान जैसी गेंद फेंक, पकड़ा आंधी जैसा कैच, पांडया ने कीवी बल्लेबाज को यूं किया आउट
punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 05:56 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाजों को धूल चटा दी और न्यूीजलैंड टीम 11 ओवरों में 15 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा बैठी। न्यूजीलैंड की चौथी विकेट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने चटकाई और यह कोई साधारण विकेट नहीं थी जो पांड्या ने हासिल की। उन्होंने अपनी ही गेंद पर तेज-तर्रार रिफेलक्सस के जरिए जबरदस्त कैच पकड़ा।
पांड्या टीम की ओर से 10वां ओवर डालने के लिए आए, उन्होंने डेवॉन कॉनवे को ओवर की चौथी गेंद गुड लेंथ पर आउटसाइड ऑफ की तरफ रखी। कॉनवे ने गेंद को स्ट्रेट ऑन की तरफ खेलना चाहा और उन्होंने रिस्क ना लेते हुए शॉट थोड़ा नीचे की तरफ ही खेला था, लेकिन हार्दिक पांड्या ने इस शॉट को कैच में तब्दील कर दिया। उन्होंने रनअप के साथ ही नीचे झुकते हुए, यह कैच पकड़ लिया।
what a catch by @hardikpandya7 😮😮#HardikPandya𓃵 #IndvsNZ2ndODI #hardik pic.twitter.com/0DC9b9tKY8
— sportsliveresults (@Ashishs92230255) January 21, 2023
गौरतलब है कि भारत ने न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 12 रनों से जीत लिया था और भारत अब दूसरा मैच जीतकर अजय बढ़त बनाने की फिराक में है, वहीं न्यूजीलैंड सीरीज बचाने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगी। वनडे सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है।