स्मिथ और लाबुशेन पर बोले पेट कमिंस, कहा- कोई चिंता नहीं, वह रास्ता ढूंढ लेंगे
punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 02:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ खास कमाल नहीं दिखा पाएं हैं। उन्होंने पहली इनिंग में जीरो पर विकेट गंवाने के बाद दूसरी पारी में मात्र 8 रन ही बनाए। वहीं मार्नस लाबुशेन ने पहली इनिंग में 48 और दूसरी में 28 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज पेट कमिंस का मानना है कि इस बात को लेकर कोई चिंता नहीं है और स्मिथ व मार्नस लाबुशेन वापसी का रास्ता ढूंढ लेंगे।
कमिंस ने कहा, इस तरह के लोगों के लिए (स्मिथ और लाबुशेन) बहुत पीछे देखने की जरूरत नहीं है। मार्नस ने उन्हें बाहर कर दिया और पिछली गर्मियों में और स्टीव पर हावी हो गए, यह सिर्फ एक महीने पहले की बात है कि उन्होंने 70 गेंदों पर वनडे मैचों में 2 बैक-टू-बैक शतक बनाया। कोई तनाव नहीं, मुझे यकीन है कि वे रास्ता खोज लेंगे।
गौर हो कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों ने उसे 195 पर रोक दिया। इसके बाद भारत ने कार्यवाहक कप्तान रहाणे की शतकीय पारी की मदद से 326 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 200 रन बनाते हुए भारत के सामने 69 रन की लीड रखी जिसे भारत ने 2 विकेट गंवाकर पूरा कर लिया और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में विजय पताका लहरा दी। तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से खेला जाएगा।