सुनील छेत्री के जैसे खिलाड़ी दशक में एक बार आते है: स्टिमक

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्ली: करिश्माई भारतीय फुटबाॅलर सुनील छेत्री को ‘दशक में एक बार' आने वाला खिलाड़ी बताते हुए कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि अगले पांच वर्षों में वह किसी भी खिलाड़ी को उनकी जगह लेते नहीं देख रहे है। स्टिमक ने शुक्रवार को फेसबुक लाईव कार्यक्रम में कहा कि छेत्री जब संन्यास का फैसला करेंगे तो उनकी कमी को पूरा करने के लिए पूरी टीम को एकजुट होकर खेलना होगा।  

PunjabKesari
स्टिमक ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो इस प्रश्न (छेत्री के बाद टीम का क्या होगा) से मुझे उलझन होती है। हमारी टीम में सुनील (छेत्री) है। वह ऐसे खिलाड़ी है जो एक या दो दशक में एक बार आते है। लेकिन फिर भी हर कोई यह पूछता है कि वह खेल का कब अलविदा कह रहे है या उनके संन्यास के बाद टीम का क्या होगा। उन्हें खेल का लुत्फ उठाने दीजिए। हम उन पर दबाव क्यों बना रहे है।' भारतीय कोच ने आगे कहा, ‘उनके पास अभी कई साल (खेलने के लिए) बचे हुए है, वह अपने खेल का लुत्फ उठाते है, वह अब भी गोल कर रहे है। जहां तक उनके संन्यास के बाद की स्थिति का सवाल है तो हमें एक टीम के तौर पर उनकी जगह को भरना होगा। यह किसी एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है। पूरी टीम को जोर लगाना होगा क्योंकि उनके जैसे खिलाड़ी की जगह लेना काफी मुश्किल है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News