RCB vs LSG : लखनऊ के खिलाफ क्या Virat Kohli रहेंगे फ्लॉप, आंकड़ें कर रहे ईशारा
punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 10:57 PM (IST)

खेल डैस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भले ही आईपीएल के प्वाइंट टेबल में अच्छा जा रही है, लेकिन विराट के बल्ले से रन बरस नहीं रहे हैं। पंजाब के खिलाफ पहले मैच में 41 रन बनाने वाले विराट बाकी मैचों में रन बनाने के संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। लखनऊ के खिलाफ मैच में भी उनके फ्लॉप रहने का खतरा ज्यादा है। विराट लखनऊ के खिलाफ इस सीजन में पहली बार खेलेंगे। लेकिन लखनऊ की संभावित प्लेइंग-11 में होने वाले 5 गेंदबाजों के खिलाफ अगर उनका प्रदर्शन देखा जाए तो यह काफी खराब है।
विराट कोहली बनाम
स्टोइनिस : 13 रन, 8 गेंद, 0 विकेट, 162 स. रेट
जेसन होल्डर : 9 रन, 10 गेंद, 2 विकेट, 90 स. रेट
क्रुणाल पांड्या : 76 रन, 76 गेंद, 1 विकेट, 100 स. रेट
अवेश खान : 5 रन, 8 गेंद, 1 विकेट, 62 स. रेट
रवि बिश्नोई : 17 रन, 19 गेंद, 0 विकेट, 89 स. रेट
जेसन होल्डर को रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेलने में मजा आता है। उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ 5 पारियों में नौ विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकोनमी 7.58 रही है। वह तीन बार दो या दो से अधिक विकेट ले चुके हैं। होल्डर भी उनके लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं।
इस सीजन में विराट
41 बनाम पंजाब
12 बनाम कोलकाता
05 बनाम राजस्थान
48 बनाम मुंबई
01 बनाम चेन्नई
12 बनाम दिल्ली
यह भी पढ़ें : - महिला पहलवान Divya Kakran ने नेशनल बॉडी बिल्डर को चुना हमसफर, लिए 7 फेरे
बता दें कि इस सीजन में लखनऊ बीच के ओवरों में स्पिन का इस्तेमाल बेहतर तरीके से कर रही है। उन्होंने इस चरण में स्पिन के 37 ओवर फेंके हैं, जिसमें उनकी इकोनमी 6.08 है जोकि सबसे अच्छी है। इस दौरान लखनऊ के हाथ 10 विकेट भी लगे हैं। पिछले तीन सालों की बात की जाए तो विराट की स्पिन के खिलाफ खुलती कलई से सब वाकिफ हैं। उनके लिए रन बनाना आसान नहीं होगा।
बेंगलुरु का सीजन में हाल
बनाम पंजाब : 5 विकेट से हारे
बनाम कोलकाता : 3 विकेट से जीते
बनाम राजस्थान : 4 विकेट से जीते
बनाम मुंबई : 7 विकेट से जीते
बनाम चेन्नई : 23 रन से हारे
बनाम दिल्ली : 16 रन से जीते
यह भी पढ़ें : - गोल्फर Paige Spiranac ने फूलों से ढंकी अपनी बॉडी, INSTA पर शेयर की तस्वीर
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
लखनऊ सुपरजायंट्स : लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई