IND vs BAN : रोहित शर्मा ने बताई बांगलादेश से शर्मनाक हार मिलने की वजह
punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 09:18 PM (IST)

खेल डैस्क : रोहित शर्मा की 27 गेंदों में फिफ्टी भी भारतीय टीम को दूसरे वनडे में जीत नहीं दिला पाई। बांगलादेश ने पहले खेलते हुए 271 रन बनाए थे लेकिन भारतीय टीम श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और रोहित शर्मा की अच्छी पारियों के बावजूद जीत हासिल नहीं कर पाई और पांच रन से मैच गंवा लिया और साथ ही 3 वनडे मैचों की सीरीज भी। सीरीज गंवाने के बाद रोहित ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को यह सीखने की जरूरत है कि 50 ओवर के क्रिकेट में साझेदारी को कैसे तोड़ा जाता है। हमें इस बात पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है कि हमें व्यक्तिगत रूप से क्या करना है, लेकिन मेहदी और महमूदुल्लाह से कुछ भी अलग नहीं करना है।
रोहित ने कहा कि जब बात वनडे मैचों की आती है तो यह सब साझेदारियां के बारे में होता है। जब आप 50-70 रन की साझेदारी करते हैं, तो आपको इसे 100-120 की साझेदारी बनाना चाहिए। ऐसा कहने के बाद हमारे पास देखने के लिए बहुत सी चीजें हैं और हमें थोड़ा बहादुर बनने और अधिक मौके लेने की जरूरत है।
रोहित शर्मा ने अपनी चोट पर कहा कि ईमानदारी से कहूं तो अंगूठा अब मुद्दा नहीं है। उंगली ठीक है, फ्रैक्चर नहीं है, यही वजह है कि मैं आकर बल्लेबाजी कर सका। चोट की कुछ चिंताएं हैं और हमें इसकी तह तक जाने की जरूरत है। हमें कोशिश करते रहने की जरूरत है। जब हम भारत के लिए खेलने आते हैं, तो हमें 100 प्रतिशत से अधिक होने की आवश्यकता होती है। यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें चलना होगा। हम एनसीए में हमारी टीम के साथ और उनके कार्यभार की निगरानी करने की कोशिश करें।
बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर अनामुल हक की दूसरी स्लिप में कैच लेने के प्रयास में रोहित के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। उन्हें एक्स-रे के लिए अस्पताल भेजा गया था। उनकी जगह रजत पाटीदार को फील्ड पर भेजा गया। आशंका है कि वह तीसरे वनडे में खेल नहीं पाएंगे।