रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा दोहरा शतक, 26 गेंदों में यूं बटोरे 136 रन, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 02:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ ने लिस्ट ए क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रुतुराज ने विजय हजारे ट्राॅफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक जड़ा। उनके बल्ले से 159 गेंदों में 220 रन आए, जिसमें 136 रन बल्लेबाज ने बाउंड्री के जरिए ही 26 गेंदों में बटोर लिए। गायकवाड़ ने 10 चाैके व 16 छक्के लगाए।

बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
रुतुराज ने एक ओवर में लगातार 7 छक्के लगाने का रिकाॅर्ड अपने नाम किया। अभी तक लिस्ट ए क्रिकेट में कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी बल्लेबाज ने एक ही ओवर में लगातार 7 छक्के जमाए हों। यह सब हुआ पारी के 49वें ओवर में जब शिवा सिंह गेंदबाजी करने आए। गायकवाड़ ने ओवर में पड़ी एक नो बाॅल पर भी छक्का लगाया। कुल मिलाकर ओवर में उन्होंने 43 रन बटोरे।

क्रिकेट के इतिहास में केवल 9 बल्लेबाज ही एक ओवर में छह छक्के मारने में कामयाब रहे हैं, जिसमें सर गारफील्ड सोबर्स और युवराज सिंह जैसे कुछ महानतम क्रिकेटर शामिल हैं। लेकिन भारत के युवा क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ सोमवार को विश्व क्रिकेट में एक अकल्पनीय उपलब्धि हासिल करने के लिए एक कदम आगे निकल गए। 

रुतुराज अब उन क्रिकेटरों की एक शानदार सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाए हैं, जिसमें सर गारफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस व्हाइटली, हज़रतउल्ला ज़ज़ई, लियो कार्टर, कीरोन पोलार्ड और थिसारा परेरा शामिल हैं। साथ ही एक ही ओवर में लगातार 7 छक्के जमाने वाले भी इकलाैते बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि विजय हजारे ट्राॅफी में रुतुराज का कहर जारी है। उन्होंने इससे पहले बंगाल के खिलाफ 40 रनों की पारी खेली थी, जबकि रेलवे के खिलाफ नाबाद 124 रन भी बनाए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News