समीर और रंकीरेड्डी-शेट्टी की जोड़ी ने हैदराबाद ओपन में जीते खिताब

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 09:54 AM (IST)

हैदराबादः भारत के समीर वर्मा तथा सत्विकसाईराज रंकीरेंड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अपनी वरीयता के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: पुरूष एकल और युगल खिताब अपने नाम किये। 

शीर्ष वरीय समीर ने 75,000 डालर इनामी राशि के बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट के पुरूष एकल फाइनल में मलेशिया के सूंग जू वेन को 21-15 21-18 से शिकस्त दी। रंकीरेड्डी और शेट्टी ने इंडोनेशिया के अकबर बिनटांग काहयोनो और मोहम्मद रेजा पहलेवी इशफाहानी को 21-16 21-16 से शिकस्त देकर पुरूष युगल खिताब अपने नाम किया।

हालांकि भारत का खिताबी हैट्रिक बनाने का सपना टूट गया क्योंकि प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की शीर्ष वरीय स्थानीय जोड़ी मिश्रित युगल फाइनल में हार गयी। चोपड़ा और रेड्डी ने 55 मिनट मशक्कत की लेकिन अकबर बिनटांग काहयोनो और विन्नी ओकटाविना कांडो की मलेशियाई जोड़ी से हार गयी जिन्होंने 15-21 21-19 25-23 से जीत दर्ज की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News