ऋषभ पंत को नहीं खिलाने पर वीरेंद्र सहवाग ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 10:51 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के कमाल के आखिरी ओवर के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को चौथे टी-20 मुकाबले में स्कोर टाई हो गया और भारत ने लगातार दूसरी बार सुपर ओवर में रोमांचक मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। ऐसे में प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत को ना खिलाने पर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम मैनेजमेंट पर अपनी नाराजगी जताई है। 

PunjabKesari
दरअसल, एक टीवी चैनल के शो पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में नहीं खिलाया जा रहा, ऐसे में वह रन कैसे बनाएंगे। यदि आप सचिन तेंदुलकर को भी बेंच पर बिठा देंगे तो वह भी रन नहीं बना सकते। यदि आपको लगता है कि ऋषभ पंत मैच विनर हैं तो आप उसे खिला क्यों नहीं रहे? क्योंकि वह नियमित नहीं।' 

सहवाग ने आगे कहा,  'जब महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में कहा कि हमारे टॉप तीन स्लो फील्डर हैं, तो हमसे कभी पूछा या चर्चा नहीं की गई थी। हमें मीडिया से इस बारे में पता चला था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हम स्लो फील्डर्स हैं लेकिन टीम मीटिंग में नहीं।' सहवाग ने आगे कहा, 'टीम मीटिंग में चर्चा होती थी कि रोहित शर्मा को मौका देना है जो नए बल्लेबाज हैं। और इसी वजह से हमें रोटेशन पॉलिसी अपनानी है। अगर अब भी वैसा ही हो रहा है तो यह गलत है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News