शिखर धवन-रोहित शर्मा के पार्टनरशिप में 5000 रन पूरे, हिटमैन ने कही यह बात

punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 10:31 PM (IST)

खेल डैस्क : लंदन के केनिंग्टन ओवल में इंगलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पहले वनडे में 10 विकेट से जीत हासिल हुई। भारत की ओर से ओपनिंग क्रम रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 114 रनों की पार्टनरशिप की और इसी के साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। धवन का यह 150वां वनडे मुकाबला था। उन्होंने रोहित के साथ ओपनिंग पर आते ही 5000 रनों की पार्टनरशिप पूरी कर ली है। यही नहीं उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए-

वनडे में ओपिनंग पर सबसे ज्यादा रन (पार्टनरशिप)
1. सौरव गांगुली - सचिन तेंदुलकर : 6609
2. एडम गिलक्रिस्ट - मैथ्यू हेडन : 5372
3. गॉर्डन ग्रीनिज - डेसमंड हेंस : 5150
4. सौरव गांगुली - सचिन तेंदुलकर : 5073

Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, Partnership, Team india, ENG vs IND, cricket news in hindi,  शिखर धवन, रोहित शर्मा, पार्टनरशिप, टीम इंडिया, इंग्लैंड बनाम भारत, क्रिकेट समाचार हिंदी में

वनडे में सर्वाधिक शतकीय साझेदारियां
26 सचिन तेंदुलकर - सौरव गांगुली
20 तिलकरत्ने दिलशान - कुमार संगकारा
18 रोहित शर्मा - विराट कोहली
18 रोहित शर्मा - शिखर धवन
16 एडम गिलक्रिस्ट - मैथ्यू हेडन

भारतीय ओपनिंग ने जब बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल किया
सुनील गावस्कर/फारुख इंजीनियर (1975)
एस खन्ना/जी पारकर (1984)
सचिन/गांगुली (1997)
सचिन/गांगुली (1998)
दासगुप्ता/सहवाग (2001)
केएल राहुल/एफ फजल (2016)
रोहित/धवन (2022)

Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, Partnership, Team india, ENG vs IND, cricket news in hindi,  शिखर धवन, रोहित शर्मा, पार्टनरशिप, टीम इंडिया, इंग्लैंड बनाम भारत, क्रिकेट समाचार हिंदी में

लंदन वनडे जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि धवन और मैंने एक साथ बहुत सारी क्रिकेट खेली है। पहली गेंद को छोड़कर हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं। (रन आऊट के मौके को छोड़कर) हम जानते हैं कि वह हमारे लिए क्या कर सकता है। वह बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी है। वहीं अपने शॉट पर बात करते हुए रोहित ने कहा- पुल या हुक एक जोखिम वाला शॉट है लेकिन मैं इसे खेलना पसंद करता हूं। जब तक यह आता रहता है, मैं खुश हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News