शुभंकर संयुक्त 63वें स्थान पर रहे, हॉर्सफिल्ड बने चैम्पियन

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 02:13 PM (IST)

न्यूपोर्ट : भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने सेल्टिक क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे दौर में पार 71 का कार्ड खेला जिससे वह इस यूरोपीय टूर प्रतियोगिता में दो अंडर 282 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 63वें स्थान पर रहे। ब्रिटेन के सैम हॉर्सफिल्ड ने चौथे दौर में चार अंडर 67 का कार्ड खेला और वह कुल 18 अंडर के स्कोर के साथ विजेता बने।

हीरो ओपन के बाद तीन सप्ताह में यह उनका दूसरा खिताब है। शुभंकर इससे पहले लगातार तीन टूर्नामेंट में कट हासिल करने में असफल रहे थे। यहां हालांकि कट हासिल करने के बाद वह तालिका में अपने स्थान में सुधार करने में नाकाम रहे। उन्होंने चार बर्डी और इतनी ही बोगी की। शुभंकर अब आईएसपीएस हांडा वेल्स ओपन में खेलेंगे जहां उनके साथ अनुभवी भारतीय गोल्फर शिव कपूर भी होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News