शुभमन गिल ने न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ ठोका लगातार दूसरा शतक; मजबूत की अपनी टेस्ट टीम में दावेदारी

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 05:59 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: शुभमन गिल ने न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में बल्ले का जलवा दिखाते हुए एक ओर शानदार पारी खेली है। शुभमन ने नाबाद 107 रन की पारी से भारत ए ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ मुकाबले में रविवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 53 ओवर में एक विकेट पर 234 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड ए ने इससे पहले नौ विकेट पर 386 रन बनाकर पारी घोषित की थी। 

PunjabKesari

सलामी बल्लेबाजी करने आए शुभमन ने कप्तान हनुमा विहारी के साथ पहले विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की। उन्होंने इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य सदस्य चेतेश्वर पुजारा के साथ 123 रन की अटूट साझेदारी की है। पिछले मैच में नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन ने 153 गेंदों की नाबाद पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया।

PunjabKesari

जिसके बाद न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन 131.5 ओवर में नौ विकेट पर 386 रन बना कर पारी घोषित की। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरल मिशेल ने 103 रन नाबाद पारी खेली जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था। जबकि ग्लेन फिलिप ने 65 और विकेटकीपर डेन क्लेवर ने 53 रन बनाएं। भारत के लिए संदीप वारियर, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सभी को दो-दो विकेट्स मिली। आखिरी दिन का खेल रह गया है और न्यूजीलैंड की टीम अब भी भारत से 152 रन से आगे है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News