SL vs IRE 2nd Test : आयरलैंड की जोरदार शुरूआत, कप्तान एंड्रयू शतक से चूके, स्कोर 300 पार

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 05:54 PM (IST)

खेल डैस्क : श्रीलंका से पहला टेस्ट गंवाने के बाद आयरलैंड ने गाले के मैदान पर दूसरे टेस्ट में जोरदार शुरूआत की है। हालांकि पहले खेलते हुए आयरलैंड ने खराब शुरूआत की थी जब जेम्स मैककोलुम 10 तो पीटर मूर 5 रन बनाकर चलते बने थे। लेकिन तभी कप्तान एंड्रयू एंड्रयू बालबर्नी ने एक छोर संभाल लिया और हैरी टेक्टर के बाद पॉल स्टर्लिंग के साथ मजबूत सांझेदारियां कीं। कप्तान बालबर्नी ने जहां 163 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 95 रन बनाए तो स्टर्लिंग 133 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।

 

इसके बाद लोरकन टकर ने कर्टिस कैम्फर के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। विकेटकीपर बल्लेबाज टकर ने श्रभ्लंका के सभी गेंदबाजों की खबर ली और पहला दिन का खेल समाप्त होने तक 78 रन बना लिए। कैम्फर भी 27 रन बनाकर नाबाद है। टीम का स्कोर चार विकेट खोकर 319 हो चुका है।

 

बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट गाले के ही मैदान पर खेला गया था जिसमें श्रीलंका ने पारी और 280 रन से जीत हासिल की थी। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए कप्तान करुणारत्ने के 179, कुसल मेंडिस के 140, चंडीमल के 102, समरविक्रमा के 104 रनों की बदौलत 591 रन बनाए थे। जिसके जवाब में आयरलैंड अपनी दोनों पारियों में 144 तो 168 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई थी। श्रीलंका के लिए स्पिनर प्रभात जयसूर्या 10 विकेट निकालने में सफल रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News