वैस्टइंडीज दौरे के लिए चयनित टीम इंडिया देखकर भड़के सौरव गांगुली, शुभमन को लेकर कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अनुभवी अजिंक्य रहाणे और युवा शुभमान गिल को वेस्टइंडीज दौरे के लिए एकदिवसीय टीम में नहीं चुनने पर सवाल उठाए और चयनसमिति से अपनी नीतियों में निरंतरता बनाए रखने का आग्रह किया। केदार जाधव निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन वह टीम में हैं जबकि वेस्टइंडीज में 5 लिस्ट ए मैचों में 218 रन बनाकर मैन आफ द सीरीज रहे गिल को टीम में जगह नहीं मिली।

Sourav Ganguly Questions Shubman Gill And Ajinkya Rahane's ODI Exclusion

गांगुली ने ट्विटर पर चयनकर्ताओं की खिंचाई की और उन्होंने कहा कि उनका मुख्य काम सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम का चयन करना होना चाहिए ना कि लोगों को खुश करना। उन्होंने ट्वीट किया- लय और आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए समय आ गया है कि चयनकर्ता सभी प्रारूपों में समान खिलाडिय़ों का चयन करें। केवल कुछ खिलाड़ी ही हैं जो सभी प्रारूपों में खेलते हैं। मजबूत टीमों में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी होते हैं। सभी को खुश करना जरूरी नहीं है। देश के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करना और चयन में निरंतरता बनाए रखना महत्वपूर्ण है। 

Sourav Ganguly Questions Shubman Gill And Ajinkya Rahane's ODI Exclusion

गांगुली ने कहा- टीम में कई ऐसे हैं जो सभी प्रारूपों में खेल सकते हैं। शुभमान गिल को टीम में नहीं देखकर हैरान हूं। रहाणे को भी वनडे टीम में होना चाहिए था। गिल पहले ही कैरेबियाई दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम में चयन नहीं होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयनसमिति ने रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20, वनडे और टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन किया। रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और केएल राहुल को छोड़कर किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी को वेस्टइंडीज दौरे के लिये तीनों प्रारूपों में नहीं चुना गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News