WI vs SA : डिकॉक की शतकीय पारी से वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका बेहद मजबूत स्थिति में

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 12:51 PM (IST)

ग्रोस आईलेट : विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के नाबाद शतक से दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में बड़ी बढ़त कायम करने के बाद दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के शुरूआती मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भी शुरूआती झटके देकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। कप्तानी के बोझ से मुक्त हुए डिकॉक की नाबाद 141 रन से दक्षिण अफ्रीका की ने पहली पारी में 322 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 225 रन की बढ़त हासिल की। 

दो दिनों में यह दूसरी बार है जब वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई। पहली पारी में मात्र 97 रन पर ऑल आउट होने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में 51 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। रोस्टॉन चेज और जर्मैन ब्लेकवुड की पांचवें विकेट के लिए 31 रन की अटूट साझेदारी से दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट इंडीज ने चार विकेट पर 82 रन बना लिये। टीम पारी की हार से बचने के लिए अभी 143 रन और बनाने होंगे। 

स्टंप्स के समय चेस 21 और ब्लैकवुड 10 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले डिकॉक की छठी शतकीय और टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ पारी से दक्षिण अफ्रीका ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। उन्होंने रासी वेन डर डुसेन(46) के साथ 43 और वियान मुल्डर (25)के साथ 53 रन रन की साझेदारी करने के बाद नोर्खिया के साथ नौवें विकेट के लिए 79 रन जोड़कर टीम को स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाये। वेस्टइंडीज के लिए पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने 75 रन देकर चार विकेट जबकि नए तेज गेंदबाज 19 साल के जेडेन सील्स ने 75 रन देकर तीन विकेट लिए।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News