रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने पर बोले Sunil Gavaskar, उनका पिछले 2 साल का प्रदर्शन देखें

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2023 - 07:46 PM (IST)

खेल डैस्क : विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की दिल दहला देने वाली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दोहरा झटका लगा। आईपीएल ऑक्शन के नजदीक आते ही मुंबई इंडियंस प्रबंधन ने उन्हें कप्तानी से हटाने की फैसला कर लिया। रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके लाया गया है। हार्दिक की ट्रेडिग पर भले की कुछेक फैंस गुस्सा है लेकिन पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर मानते हैं कि बदलाव कई बार जरूरी होते हैं।

 

गावस्कर ने कहा कि हमें सही और गलत में नहीं जाना चाहिए। लेकिन, उन्होंने जो फैसला लिया है वह टीम के फायदे के लिए है। पिछले 2 वर्षों में बल्ले से रोहित का योगदान कम हुआ है। पहले वह बड़ा स्कोर बनाते थे, लेकिन पिछले दो वर्षों में वह 9 या 10 नंबर पर रहे। आखिरी साल में उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।

 

Sunil Gavaskar, Rohit Sharma, mumbai indians, cricket news, sports, ipl 2024, सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस, क्रिकेट समाचार, खेल, आईपीएल 2024

 

गावस्कर को लगता है कि यह फैसला मुंबई इंडियंस ने इसलिए लिया क्योंकि रोहित आईपीएल के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नेतृत्व की जिम्मेदारियों के कारण 'थके हुए' लग रहे थे। ऐसे में हार्दिक जैसा कप्तान लाना जिसने पिछले दो सीजन में अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया हो, बड़ा फैसला है।

 

हम अभी रोहित शर्मा में वह उत्साह देखने से चूक रहे हैं जो पिछले कुछ वर्षों से वह हमें दिखा रहे हैं। शायद, वह लगातार क्रिकेट खेलने के कारण थोड़ा थक गए थे। मुझे लगता है कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि क्योंकि पता है कि हार्दिक ने परिणाम दिए हैं। हार्दिक ने गुजरात को दो बार फाइनल में पहुंचाया है और उन्होंने उन्हें 2022 में खिताब दिलाया है। मुझे लगता है कि उन्होंने हार्दिक को बातचीत के बाद ही कप्तान बनाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News